मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए खरसावां विधायक दशरथ गागराई
कुचाई संवाददाता
कुचाई प्रखंड के पुतुलपीड़ स्थित आदर्श ब्रदर्स क्लब की ओर से आयोजित 23वीं वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह बड़े उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री दशरथ गागराई एवं समाजसेवी श्रीमती बासंती गागराई शामिल हुए।
समारोह की शुरुआत खिलाड़ियों से परिचय के साथ हुई। विधायक श्री गागराई ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और फुटबॉल को किक मारकर मैच का औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें प्रोत्साहित करने और मंच देने की।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सह प्रखंड अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार मुंडा, सचिव मुन्ना सोय, तिलोपोदा पंचायत मुखिया सह बीस सूत्री अध्यक्ष राम सोय, संरक्षक चुम्बरु हेम्ब्रम, शत्रुघ्न हाईबुरू, राहुल सोय, रावण सुमरूई, अजय सामड, विश्वनाथ बंदिया, गोवर्धन हाईबुरु, संजय बांदिया, मंगल, जिला सिंह केराई, सालुका, मोटाय बंदिया, प्रीति बंदिया, सपनी, नन्दी हेंब्रम, मीना, और नमिता सुंडी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के विजेता दल
आदर्श ब्रदर्स क्लब, पुतुलपीड़ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। विजेता टीमों को नकद राशि और इनाम स्वरूप खस्सी प्रदान किया गया।
- रोलेक्स F.C. – खस्सी + ₹2500
- D.T. ब्रदर्स मागुरदा – खस्सी + ₹2000
- आयु राज F.C. – खस्सी + ₹1500
- संदीप ब्रदर्स – खस्सी + ₹1000
- काइनाईट किंग रेगाडीह – खस्सी + ₹500
- चापरी एंड चापरी – खस्सी + ₹500
- केराई ब्रदर्स – खस्सी + ₹500
- दिलशन F.C. – खस्सी + ₹500
स्थानीय खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन और दर्शकों के जोश ने पूरे कार्यक्रम को यादगार बना दिया। पुतुलपीड़ में आयोजित यह प्रतियोगिता न केवल खेल भावना को बढ़ावा देने का जरिया बनी बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की नई प्रतिभाओं को पहचान दिलाने का भी एक सफल प्रयास साबित हुई।