बड़ाजामदा, किरीबुरु-मेघाहातुबुरु समेत आसपास के क्षेत्रों में बीमारी की चपेट, गंभीर मरीजों को घर भेजने पर मजबूर अस्पताल
गुवा संवाददाता।
पश्चिमी सिंहभूम के गुवा, बड़ाजामदा, किरीबुरु-मेघाहातुबुरु और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार भारी और हल्की बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। एक ओर बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, वहीं दूसरी ओर वायरल बुखार और अन्य संक्रामक बीमारियों ने शहर के लगभग हर घर को अपनी चपेट में ले लिया है।
हर घर में बीमार मरीज
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में ऐसा कोई घर नहीं है, जहां एक-दो या पूरा परिवार वायरल बुखार से प्रभावित न हो। यह बीमारी मरीज को कम से कम सात दिन तक जकड़े रहती है। खांसी लंबे समय तक बनी रहती है और मरीज कमजोरी से टूट जाता है।
अस्पतालों की स्थिति गंभीर
गुवा स्थित सेल अस्पतालों में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। अस्पताल के सभी बेड भर चुके हैं। मजबूरी में डॉक्टर उन मरीजों को छुट्टी दे रहे हैं जिनकी हालत में थोड़ा सुधार दिख रहा है, ताकि गंभीर मरीजों के लिए बेड खाली किया जा सके।
कई मरीजों को अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा पा रहा है। ऐसे मरीजों को जरूरी दवाइयां देकर घर पर ही इलाज करने की सलाह दी जा रही है।
आने वाले दिन और मुश्किल
जानकारों का मानना है कि अगले चार-पांच दिनों तक मौसम का यही हाल रहने वाला है। लगातार बारिश और नमी वायरस को और फैलने का मौका दे रही है। वहीं, सारंडा के अन्य क्षेत्रों में बारिश न के बराबर है, लेकिन उमस और गर्मी ने वहां भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।