खरसावां में सहायक उपकरण वितरण शिविर, एस्कॉर्ट भत्ता व प्रोत्साहन योजना की जानकारी दी गई
खरसावां संवाददाता
खरसावां में हुआ विशेष शिविर
खरसावां प्रखंड संसाधन केंद्र में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरण वितरण एवं जांच शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में दिव्यांग बच्चे, उनके अभिभावक और विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) के सदस्य उपस्थित रहे।
सरकार की प्राथमिकता : हर बच्चा पढ़े
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नवल किशोर सिंह ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि “कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे”।
उन्होंने बताया कि –
- दिव्यांग बच्चों को विद्यालय आने–जाने में सक्षम बनाने के लिए सहायक उपकरण वितरित किए जा रहे हैं।
- समावेशी शिक्षा योजना के तहत विद्यालय तक पहुँचाने वाले सहयोगियों को ₹500 प्रतिमाह एस्कॉर्ट भत्ता दिया जा रहा है।
- बाल संसद एवं SMC सदस्यों को प्रशिक्षण देकर उन्हें संवेदनशील बनाया जा रहा है ताकि वे दिव्यांग बच्चों की समस्याओं को बेहतर समझ सकें।
दिव्यांगों के लिए आर्थिक सहायता
प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार महतो ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रत्येक दिव्यांग व्यक्ति को प्रति माह ₹1000 की आर्थिक सहायता दी जाती है।
विशेषज्ञ टीम की जांच और चिन्हांकन
इस शिविर में ALIMCO रांची शाखा की टीम ने दिव्यांग बच्चों की जांच की। टीम में शामिल थे –
- डॉ. भानु सिंह
- डॉ. आनंद सिंह
- रवि सिंह
- लव कुश गुप्ता
जांच के क्रम में 20 नए बच्चों को उपकरण के लिए चिन्हित किया गया। इन बच्चों को जल्द ही उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।
54 बच्चों को मिले सहायक उपकरण
रिसोर्स शिक्षिका सुमित्रा महतो ने बताया कि पूर्व में जांच किए गए बच्चों को इस शिविर में सहायक उपकरण वितरित किए गए।
कुल 54 बच्चों को उपकरण मिले, जिनमें शामिल हैं –
- ट्राईसाइकिल – 3
- व्हीलचेयर – 3
- कान की मशीन – 5
- एल्बो क्रच – 4
- रोलेटर – 8
- TLM (शैक्षणिक सामग्री) – 31
कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय सहयोग
इस शिविर को सफल बनाने में कई शिक्षकों और कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इनमें प्रमुख हैं –
- प्रखंड साधन सेवी – राजेंद्र कुमार गोप, प्रियरंजन महतो
- संकुल साधन सेवी – विशेश्वर महतो, सुभाष चंद्र प्रधान
- BMIS – देवाशीष महतो
- लेखपाल – अभिषेक शुक्ला
- PLV – कुमारी लक्ष्मी गुंडुवा
- अन्य सहयोगी – रमेश कुम्हार, दिनेश कुम्हार, आलोक साहू