डीसी चंदन कुमार ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण, परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं
रिपोर्ट: शैलेश सिंह।
जिले के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में विषयवार अस्थायी अतिथि शिक्षकों के 94 पदों पर नियुक्ति के लिए रविवार को टाटा कॉलेज, चाईबासा स्थित बहुउद्देशीय सभागार में परीक्षा आयोजित की गई।
परीक्षा के दौरान जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार स्वयं केंद्र पर पहुंचे और संधारित व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों से संवाद करते हुए उन्हें परीक्षा संचालन के नियमों से अवगत कराया और सफल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस परीक्षा में शामिल होने वाले शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को जिला समाहरणालय परिसर से प्रवेश पत्र का वितरण आज ही किया गया था। परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की थी।