गुवा संवाददाता।
आगामी 8 सितम्बर को गुवा में आयोजित होने वाले शहीद दिवस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रशासनिक स्तर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी कड़ी में 30 अगस्त को उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने गुवा का दौरा किया।
विभिन्न स्थलों का निरीक्षण
निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने गुवा शहीद स्मारक, एयरोड्रम, कार्यक्रम स्थल, साथ ही वीआईपी अतिथियों के आवागमन और ठहराव स्थलों का बारीकी से जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न रहे, इसके लिए आवश्यक निर्देश मौके पर ही दिए गए।
सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर विशेष जोर
अधिकारियों ने साफ कहा कि इस बार शहीद दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कई मंत्री, विधायक, सांसद सहित बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
निरीक्षण के दौरान जहाँ कहीं भी खामियां पाई गईं, उन्हें तुरंत दूर करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए।
निरीक्षण में मौजूद अधिकारी
इस मौके पर एसडीओ जगन्नाथपुर महेंद्र छोटन उरांव, अंचल अधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी पप्पू रजक, गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार सहित कई पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।