भ्रष्टाचार नक्सल खदान
अपराध राजनीति खेल समस्या स्वास्थ्य कार्यक्रम शिक्षा दुर्घटना सांस्कृतिक मनोरंजन मौसम कृषि ज्योतिष काम

----Advertisement----

 

अपनी मांगों को लेकर गुवा सेल जनरल ऑफिस का सफाई कर्मियों ने किया घेराव, अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

On: September 19, 2025 8:38 PM
Follow Us:
---Advertisement---

गुवा संवाददाता।
गुवा सेल के सफाई कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार से झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। सुबह से ही कर्मियों ने जनरल ऑफिस के समक्ष जोरदार नारेबाजी की और प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए घेराव किया।

कर्मियों का आरोप है कि उनकी मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है। उन्होंने मांग रखी कि रोईदास करूवा और किशन गोच्छाईत, जिन्हें सफाई विभाग से हटाया गया है, उन्हें तत्काल बहाल किया जाए। सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने, मूल वेतन पर मिलने वाले 10 प्रतिशत अतिरिक्त भुगतान को बढ़ाकर 40 प्रतिशत करने तथा जिन कर्मियों को आवास आवंटित नहीं किया गया है, उन्हें 3000 रुपये प्रतिमाह आवास भत्ता दिए जाने की भी मांग की गई। इसके साथ ही आवास आवंटन में सफाई कर्मियों को प्राथमिकता देने, दो जोड़ी वर्दी, जूते, हेलमेट और दस्ताने उपलब्ध कराने की मांग भी उठाई गई।

लंबे समय से ठेके पर कार्यरत सफाई कर्मियों को नियमित करने, पदोन्नति का प्रावधान करने और सेवानिवृत्त कर्मियों के आश्रितों को रोजगार देने जैसी मांगें भी प्रमुख रही। हड़ताल के कारण गुवा सेल अस्पताल, ऑफिस परिसर और आसपास के इलाकों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है। जगह-जगह गंदगी और बदबू से स्थानीय लोग भी परेशान होने लगे हैं।

झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़ ने कहा कि ये मांगें नई नहीं हैं। वर्षों से इन्हें उठाया जा रहा है, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिलता रहा है। जब तक लिखित समझौता नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

इधर, वार्ता के लिए पहुंचे सेल के महाप्रबंधक अमित कुमार तिर्की ने बताया कि मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर काम के सिलसिले में बाहर हैं। उनके लौटने के बाद ही वार्ता संभव होगी। इसके बाद सफाई कर्मियों ने ऐलान किया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।

SINGHBHUMHALCHAL NEWS

सिंहभूम हलचल न्यूज़ एक स्थानीय समाचार मंच है, जो पश्चिमी सिंहभूम, झारखंड से सटीक और समय पर समाचार प्रदान करने के लिए समर्पित है। यह राजनीति, अपराध, मौसम, संस्कृति और सामुदायिक मुद्दों को हिंदी में कवर करता है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment