गुवा के डुकासाई निवासी डेढ़ वर्षीय रिसब यादव ICU में भर्ती
गुवा संवाददाता।
टाटा स्टील के सेंट्रल कैंप स्थित वर्षा जल संरक्षण एक्वा पार्क में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। डुकासाई निवासी उमेश यादव के डेढ़ वर्षीय पोते रिसब यादव नाला में डूब गया। बच्चे को तत्काल टीएमएच जमशेदपुर ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया।
पिता बातचीत में व्यस्त, नाले में गिरा मासूम
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, रिसब अपने पिता के साथ एक्वा पार्क घूमने गया था। इस दौरान पिता किसी मित्र से बातचीत में व्यस्त थे। तभी मासूम खेलते-खेलते नाले की ओर चला गया और पानी में डूबने लगा।
बेहोश हालत में मिला बच्चा
कुछ देर तक बच्चे को नजर नहीं आने पर पिता ने आसपास तलाश शुरू की। जब वह नाले के पास पहुंचे तो देखा कि रिसब बेहोश हालत में पानी में पड़ा है। आनन-फानन में उसे निकालकर अस्पताल ले जाया गया।
परिवार में दहशत
इस घटना से परिवार और मोहल्ले में मातम का माहौल है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, बच्चे की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।