चाईबासा-किरीबुरू मार्ग पर ट्रक की टक्कर, परिवार में मचा कोहराम
रिपोर्ट: शैलेश सिंह
किरीबुरू निवासी फरहान अहमद, पिता शहजादा अहमद की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा 19 सितंबर की देर शाम चाईबासा-किरीबुरू मुख्य मार्ग पर सेरेंगसिया घाटी क्षेत्र में हुआ।

मृतक के पिता के अनुसार फरहान अपने दोस्त के साथ बुलेट मोटरसाइकिल से चाईबासा कोर्ट का काम समाप्त कर किरीबुरू लौट रहा था। इसी दौरान अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि फरहान मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई, जबकि उसका साथी जख्मी हो गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया।
फरहान की असामयिक मौत से किरीबुरू इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।















