भ्रष्टाचार नक्सल खदान
अपराध राजनीति खेल समस्या स्वास्थ्य कार्यक्रम शिक्षा दुर्घटना सांस्कृतिक मनोरंजन मौसम कृषि ज्योतिष काम

---Advertisement---

सारंडा घाटी में बड़ा हादसा टला, स्क्रैप लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त – चालक और स्टाफ सुरक्षित

On: August 20, 2025 7:29 PM
Follow Us:
---Advertisement---

रिपोर्ट: शैलेश सिंह

सेल की मेघाहातुबुरू खदान से स्क्रैप ड्राम लेकर जा रही एक लाइन ट्रक मंगलवार की शाम किरीबुरू–बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर सारंडा घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में चालक और स्टाफ बाल-बाल बच गए, वरना घटना बड़ा रूप ले सकती थी।

गहरा कुहासा बना हादसे की वजह

स्थानीय सूत्रों के अनुसार घटना उस वक्त हुई जब सारंडा घाटी में घना कुहासा छाया हुआ था। इसी दौरान ट्रक एक तीखे मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और सीधे सड़क किनारे जंगल में घुस गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक को मोड़ स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दिया, जिससे यह हादसा हुआ।

राहत की सांस, बाल-बाल बचे लोग

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक जिस अंदाज में जंगल में घुसा, उसमें बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन चालक और स्टाफ को मामूली खरोंच आई और सभी सुरक्षित बाहर निकल आए।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही किरीबुरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को बाहर निकलवाने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिक तौर पर कुहासा और तेज रफ्तार को कारण माना जा रहा है।

SINGHBHUMHALCHAL NEWS

सिंहभूम हलचल न्यूज़ एक स्थानीय समाचार मंच है, जो पश्चिमी सिंहभूम, झारखंड से सटीक और समय पर समाचार प्रदान करने के लिए समर्पित है। यह राजनीति, अपराध, मौसम, संस्कृति और सामुदायिक मुद्दों को हिंदी में कवर करता है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment