रिपोर्ट: शैलेश सिंह
किरीबुरू मेन मार्केट के समीप स्थित लेक गार्डन तालाब से शुक्रवार की सुबह बरामद हुए अज्ञात शव की पहचान आखिरकार हो गई है। पुलिस जांच के बाद यह शव किरीबुरू मुर्गापाड़ा निवासी अनीश नाग (पिता स्व. सुंदर नाग) का निकला। देर शाम पहचान होने के बाद मामले में स्थिति स्पष्ट हुई और पुलिस ने भी राहत की सांस ली।
अज्ञात से पहचान तक
थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि सुबह बरामद शव की पहचान न होने के कारण मामले को अज्ञात के रूप में दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु चाईबासा भेजा गया था। बाद में स्थानीय स्तर पर पहचान की पुष्टि होने के बाद मृतक के परिजनों का पता लगाया गया।
मजदूरी करता था अनीश, लत भी थी नशे की
परिजनों ने बताया कि अनीश नाग मजदूरी कर परिवार चलाता था। बीते बुधवार की शाम वह घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा।
परिजनों का कहना है कि उसे नशे की आदत थी और कई बार नशे की हालत में वह घर से बाहर ही रहता था। इसी वजह से जब वह बुधवार को नहीं लौटा तो परिजनों ने यह मानकर गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई कि वह कहीं नशे की हालत में होगा।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा
थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। साथ ही पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है कि तालाब में गिरकर उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई।