भ्रष्टाचार नक्सल खदान
अपराध राजनीति खेल समस्या स्वास्थ्य कार्यक्रम शिक्षा दुर्घटना सांस्कृतिक मनोरंजन मौसम कृषि ज्योतिष काम

---Advertisement---

चाईबासा में दिनदहाड़े 5 लाख की लूट का खुलासा, 5 अपराधी गिरफ्तार

On: September 4, 2025 3:30 PM
Follow Us:
---Advertisement---

रिपोर्ट: शैलेश सिंह।
दिनांक 01.09.2025 को प्रातः 10:20 बजे सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा, चाईबासा शाखा के सामने स्थित IBP पेट्रोल पंप कर्मी से पाँच लाख रुपये से भरा बैग अज्ञात अपराधियों ने देशी कट्टा का भय दिखाकर लूट लिया। घटना को लेकर सदर थाना कांड संख्या-67/25, दिनांक 01.09.2025, धारा 309 (6) BNS अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

त्वरित कार्रवाई

कांड के शीघ्र उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, चाईबासा राकेश रंजन के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक के अनुश्रवण में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, चाईबासा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। टीम में सदर थाना प्रभारी, मुफ्फसील थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे।

CCTV फुटेज, तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूचना के आधार पर पेशेवर ढंग से की गई कार्रवाई में तीन दिनों के भीतर घटना में शामिल 05 मुख्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

बरामदगी

गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट की रकम का कुछ हिस्सा तथा घटना में प्रयुक्त सामान बरामद हुआ, जिनमें शामिल हैं:

  • नगद ₹86,500/-
  • 02 मोटरसाइकिल (Bajaj Avenger एवं Hero Glamour)
  • 01 देशी कट्टा
  • 02 मोबाइल फोन
  • 02 हेलमेट
  • अपराध के दौरान पहना गया कपड़ा

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-पते

  1. लखन जामुदा, उम्र 30 वर्ष, पिता- स्व. नंदु जामुदा, सा०- पोटका, थाना- चक्रधरपुर
  2. साजिश केराई, उम्र 25 वर्ष, पिता- श्री केराई, सा०- डुमरडीहा, थाना- कराईकेला
  3. शिवा सामद उर्फ पोतोह, उम्र 21 वर्ष, पिता- दीपक सामद, सा०- पोटका, थाना- चक्रधरपुर
  4. रितिक मुण्डा, उम्र 24 वर्ष, पिता- पांडू मुण्डा, सा०- पोटका, थाना- चक्रधरपुर
  5. बिरसा मुण्डा, उम्र 24 वर्ष, पिता- स्व. लाल मुण्डा, सा०- डोवासाई, थाना- टोकलो

(सभी जिला- पश्चिम सिंहभूम, चाईबासा के निवासी)

अपराधियों का आपराधिक इतिहास

  • बिरसा मुण्डा
    • खरसावां (आमदा ओपी) थाना कांड संख्या-30/25, धारा-191(2)(3)/190/115(2)/308(2)/351(1)(2)(3) BNS एवं 17 CLA Act
    • कुचाई थाना के अन्य कांडों में आरोप पत्रित।
  • लखन जामुदा
    • वर्ष 2018 में चक्रधरपुर रेल थाना क्षेत्र से तावा चोरी मामले में जेल जा चुका है।

छापामारी दल

  1. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, चाईबासा
  2. थाना प्रभारी, सदर थाना, चाईबासा
  3. थाना प्रभारी, मुफ्फसील थाना, चाईबासा
  4. सदर एवं मुफ्फसील थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं जवान

पुलिस ने बताया कि इस कांड का अग्रतर अनुसंधान जारी है।

SINGHBHUMHALCHAL NEWS

सिंहभूम हलचल न्यूज़ एक स्थानीय समाचार मंच है, जो पश्चिमी सिंहभूम, झारखंड से सटीक और समय पर समाचार प्रदान करने के लिए समर्पित है। यह राजनीति, अपराध, मौसम, संस्कृति और सामुदायिक मुद्दों को हिंदी में कवर करता है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment