गुवा पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा चाईबासा जेल
गुवा संवाददाता।
गुवा थाना क्षेत्र के सेवा नगर निवासी गौतम करुवा उर्फ अभय करुवा को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में गुवा पुलिस ने गिरफ्तार कर चाईबासा जेल भेज दिया।
गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुवा थाना क्षेत्र की ही एक युवती ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि सेवा नगर निवासी गौतम करुवा, जो कि पहले से शादीशुदा है, ने खुद को अविवाहित बताकर उससे विवाह का प्रलोभन दिया और शारीरिक संबंध बनाए। बाद में युवती को पता चला कि आरोपी की पहले से पत्नी है।
शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गुवा पुलिस ने थाना कांड संख्या 39/25 (दिनांक 18/08/2025), धारा 69 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए चाईबासा जेल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच जारी है। वहीं, घटना से क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल बना हुआ है।