भ्रष्टाचार नक्सल खदान
अपराध राजनीति खेल समस्या स्वास्थ्य कार्यक्रम शिक्षा दुर्घटना सांस्कृतिक मनोरंजन मौसम कृषि ज्योतिष काम

---Advertisement---

खरसावां पुलिस ने फरार अभियुक्तों के घर चस्पा किया इश्तहार

On: August 19, 2025 8:03 PM
Follow Us:
---Advertisement---

सरायकेला खरसावां थाना पुलिस ने पुराने आपराधिक मामलों में फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए उनके घरों पर इश्तहार चस्पा किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई अदालत के आदेश पर की, ताकि फरार अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

सीएलए एक्ट और धारा 120बी में दर्ज हैं मामले

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सभी आरोपी खरसावां थाना के पुराने मामलों में धारा 120बी आईपीसी और सीएलए एक्ट के तहत वांछित हैं। ये आरोपी लंबे समय से फरारी काट रहे थे और पुलिस की पकड़ से दूर थे।

जिन अभियुक्तों के घर चस्पा हुआ इश्तहार

  • अमित हांसदा – गोमिया थाना क्षेत्र के ढोडी गांव निवासी
  • वैशाखी – तमाड़ थाना क्षेत्र के अहरंगा गांव निवासी
  • सुनीता मुंडा – खरसावां थाना क्षेत्र के रायजामा गांव निवासी
  • गुलशन सिंह मुंडा – बुंडू थाना क्षेत्र के बारुहातु गांव निवासी
  • सागर सिंह सरदार – नीमडीह थाना क्षेत्र के बोनाडीह गांव निवासी

पुलिस की सख्ती जारी

खरसावां थाना प्रभारी ने बताया कि इश्तहार चस्पा करने का उद्देश्य स्थानीय लोगों को भी सतर्क करना है, ताकि किसी को इन अभियुक्तों की जानकारी मिले तो पुलिस को सूचित किया जा सके। पुलिस लगातार इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है और जल्द ही फरार आरोपियों को कानून के शिकंजे में लाने का दावा कर रही है।

SINGHBHUMHALCHAL NEWS

सिंहभूम हलचल न्यूज़ एक स्थानीय समाचार मंच है, जो पश्चिमी सिंहभूम, झारखंड से सटीक और समय पर समाचार प्रदान करने के लिए समर्पित है। यह राजनीति, अपराध, मौसम, संस्कृति और सामुदायिक मुद्दों को हिंदी में कवर करता है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment