सोनुवा रोड पर चेकिंग अभियान में मिली सफलता, चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद
रिपोर्ट शैलेश सिंह।
दिनांक 11 नवंबर 2025 को खूँटपानी मेला से मोटरसाइकिल चोरी की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर थाना पुलिस हरकत में आ गई। वरीय पदाधिकारी से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम रामचन्द्रपुर स्थित सोनुवा रोड पर त्वरित रूप से वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति दो अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर तेजी से आते दिखे, जिन्हें पुलिस ने रोककर पूछताछ की।

कागजात माँगे जाने पर फँसे चोर
पुलिस ने जब दोनों से मोटरसाइकिल के वैध कागजात माँगे तो वे कोई दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सके। संदेह गहराने पर जब दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उन्होंने खूँटपानी मेला से मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार कर ली।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने दोनों को मौके से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई—
- अगस्ती प्रधान, उम्र 23 वर्ष, पिता सुशांत प्रधान, ग्राम कुंजाडीह, थाना कुचाई, जिला सरायकेला-खरसवाँ।
- सुसेन प्रधान, उम्र 25 वर्ष, पिता स्व. रतनाकर प्रधान, ग्राम गितिलता, टोला जामडीह, थाना खरसवाँ, जिला सरायकेला-खरसवाँ।
बरामद मोटरसाइकिलें
छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोनों के पास से चोरी की गई दो मोटरसाइकिलें बरामद कीं—
- Hero Super Splendor (रजिस्ट्रेशन नं. JH06M 9533, इंजन नं. JA05ECC9L10659)
- Hero Honda CD Deluxe (रजिस्ट्रेशन नं. JH06C 8938, इंजन नं. HA11EA89G10633, चेसिस नं. MBLHA11ED89G08308)
दोनों मोटरसाइकिलों को मौके पर विधिवत जब्ती सूची तैयार कर सशस्त्र बलों की उपस्थिति में ज़ब्त किया गया।

पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय
इस त्वरित कार्रवाई में चक्रधरपुर थाना पुलिस की भूमिका अहम रही। छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मी—
- पु०नि० सह थाना प्रभारी अवधेश कुमार, चक्रधरपुर थाना
- पु०अ०नि० रोहित कुमार, अनुसंधानकर्ता
- स०अ०नि० अर्जुन सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान
न्यायालय भेजे गए आरोपी
दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि दोनों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं इनका अन्य चोरी की घटनाओं से संबंध तो नहीं है।















