भ्रष्टाचार नक्सल खदान
अपराध राजनीति खेल समस्या स्वास्थ्य कार्यक्रम शिक्षा दुर्घटना सांस्कृतिक मनोरंजन मौसम कृषि ज्योतिष काम

---Advertisement---

बाल गोपाल का छठिहारि उत्सव, गुवा में भक्ति-भाव और उल्लास से मनाया गया

On: August 22, 2025 8:24 PM
Follow Us:
---Advertisement---

गुवा संवाददाता।
गुवा के योग नगर स्थित शिव मंदिर एवं रामनगर स्थित राम मंदिर के प्रांगण में गुरुवार देर शाम बाल गोपाल का छठिहारि उत्सव बड़े हर्षोल्लास और भक्तिभाव से मनाया गया। परंपरा के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के छठवें दिन यह आयोजन किया जाता है।


दूधाभिषेक और श्रृंगार

मंदिर के पुजारी नागेंद्र पाठक ने बाल गोपाल की प्रतिमा का दूध से स्नान (अभिषेक) कराया और उन्हें नए वस्त्र पहनाकर सुंदर श्रृंगार किया। इसके बाद पूजा-अर्चना और विशेष अनुष्ठान संपन्न हुआ।


बच्चों की उमंग और भजन-कीर्तन

उत्सव में बच्चों ने मंदिर प्रांगण का परिक्रमा कर उत्साहपूर्वक “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की” भजन गाया। इस दौरान भोग व मिष्ठान वितरण किया गया जिससे माहौल आनंदमय हो उठा।


देवी-देवता का झूला

धार्मिक मान्यता के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्म के दिन आदिशक्ति का भी अवतरण हुआ था। इसी वजह से बाल गोपाल के साथ देवी दुर्गा को भी झूला झुलाने की परंपरा निभाई गई।


महाभोग और प्रसाद वितरण

शाम 6 बजे से लेकर रात 12 बजे तक भक्तों के बीच महाभोग प्रसाद वितरित किया गया। श्रद्धालुओं को भोजन कराया गया जिससे वातावरण भक्तिमय और सामाजिक एकता से परिपूर्ण हो गया।


गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से –

  • सीआईएसएफ के उप कमांडेंट
  • सेल के सीजीएम कमल भास्कर एवं महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर
  • सेल अधिकारी राकेश, नंदकोलियर
  • डॉ. टीसी आनंद, स्वामीनाथ शर्मा, पंकज गुप्ता
  • राम नारायण सिंह, संतोष बेहेरा, सीमा प्रधान, विनीता पान
  • डॉ. बिप्लब दास, सुरेश शर्मा
    एवं अनेक स्थानीय श्रद्धालु सम्मिलित हुए।

SINGHBHUMHALCHAL NEWS

सिंहभूम हलचल न्यूज़ एक स्थानीय समाचार मंच है, जो पश्चिमी सिंहभूम, झारखंड से सटीक और समय पर समाचार प्रदान करने के लिए समर्पित है। यह राजनीति, अपराध, मौसम, संस्कृति और सामुदायिक मुद्दों को हिंदी में कवर करता है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment