गुवा संवाददाता
शनिवार को अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर गुवा बाजार स्थित राम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पूरे दिन मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंजता रहा।
सुबह से ही श्रद्धालु विशेष पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन और आरती में भाग लेने के लिए पहुंचते रहे। मंदिर को सुंदर सजावट से सजा गया था। भक्तों ने भगवान श्रीराम, सीता माता, लक्ष्मण एवं हनुमान जी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की।
पूजन के दौरान व्रतीजनों ने अनंत भगवान के समक्ष धागा बांधकर अपने परिवार की सुख-समृद्धि, शांति और कल्याण की कामना की। मंदिर के पुजारी गौतम पाठक ने बताया कि धार्मिक मान्यता अनुसार अनंत चतुर्दशी पर अनंत भगवान की उपासना करने से जीवन की समस्त बाधाएं दूर होती हैं तथा सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
इस पावन अवसर पर राम मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी किया गया। पूरे आयोजन के दौरान भक्तजन जय श्रीराम और अनंत भगवान के जयकारे लगाते रहे, जिससे पूरे मंदिर प्रांगण में श्रद्धा की गूंज बनी रही।