बाजार से लेकर शिव मंदिर तक गूंजे गणेश स्तुति के जयकारे, महाप्रसाद में खीर–पूड़ी का वितरण
गुवा/किरीबुरू संवाददाता
गुवा, किरीबुरू के विभिन्न इलाकों में सजा गणेशोत्सव
गुवा, किरीबुरू में इस वर्ष गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। गुवा बाजार, नानक नगर, गुवासाई से लेकर योगनगर शिव मंदिर प्रांगण, मेघालया गेस्ट हाउस आदि जगहों में गणपति बप्पा मोरया के जयकारे गूंजते रहे।
नवयुवकों का उत्साह देखने लायक था। जगह-जगह श्रद्धालु एकत्रित होकर गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना और विधिवत पूजा-अर्चना में शामिल हुए।
सीआईएसएफ यूनिट गुवा का विशेष आयोजन
योगनगर शिव मंदिर प्रांगण में संरक्षिका कमेटी सीआईएसएफ यूनिट गुवा की ओर से गणेश उत्सव का आयोजन आकर्षक और भव्य तरीके से किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप समादेष्टा रवि रंजन सिंह की अगुवाई में सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने भी पूजा स्थल पहुंचकर सुरक्षा बल कर्मियों और उनके परिवारजनों के साथ गणेश पूजा में भाग लिया।
भगवान गणेश संकट हरने वाले देवता: कमल भास्कर
पूजा के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने कहा –
“भगवान श्री गणेश मानव जीवन के प्रत्येक संकटों को हरते हैं और सुख एवं समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करते हैं। हमें पूरे मन से गणेश जी की पूजा करनी चाहिए।”
उन्होंने गुवा की जनता और सीआईएसएफ परिवार के कल्याण की मंगलकामना की।
महिलाओं और परिवारजनों की सक्रिय भागीदारी
इस आयोजन में संरक्षिका कमेटी सीआईएसएफ यूनिट गुवा की महिलाएं और जवानों के परिवार के सदस्य भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। महिलाओं ने पूरे आयोजन की व्यवस्था, सजावट और भोग-प्रसाद की तैयारी में सक्रिय सहयोग दिया।
पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद के रूप में खीर, पूड़ी और सब्जी बड़े ही भावपूर्ण ढंग से बैठाकर परोसी गई।
पूरे आयोजन में रहा धार्मिक माहौल
गणेश वंदना, भजन और आरती से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। पूजा स्थल पर हर उम्र के श्रद्धालु मौजूद थे। बच्चे हाथ जोड़कर गणपति बप्पा से आशीर्वाद मांगते दिखे तो बुजुर्ग श्रद्धालु शांति और सुख-समृद्धि की प्रार्थना करते नज़र आए।
मौके पर रहे ये अधिकारी और जवान
इस अवसर पर उप समादेष्टा रवि रंजन सिंह उनकी धर्मपत्नी रीना सिंह, निरीक्षक पार्थ बोस, उप निरीक्षक सत्यव्रत बेहेरा, सहायक उप निरीक्षक पम्मी पांडे, प्रधान आरक्षक मुकेश भाई, कुलदीप कुमार, डी गोविंद राव, टी रवि, आरक्षक जतिंदर संडे, कल्याण सिंह, सुजीत कुमार भीतरिया समेत सीआईएसएफ के दर्जनों जवान और सेल के अधिकारी मौजूद रहे।