गुवा संवाददाता।
नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा के रामनगर स्थित राम मंदिर, जगन्नाथ मंदिर और योग नगर शिव मंदिर प्रांगण में शनिवार देर रात जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण की झूलन यात्रा और पूजा-अर्चना के साथ पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला।
मंदिरों को आकर्षक सजावट और रोशनी से सजाया गया था। भक्तों ने जगह-जगह श्रीकृष्ण की झांकियां और बालरूप की प्रतिमाएं स्थापित कीं। देर रात तक कीर्तन और भजन-पूजन का दौर चलता रहा। इस दौरान महिलाओं और युवाओं ने व्रत रखकर भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।
मंदिर के पुजारी नागेंद्र पाठक ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी पर विधि-विधान से पूजन करने से घर-परिवार में सुख-शांति और समृद्धि आती है। यही कारण है कि हर वर्ष श्रद्धालु पूरे समर्पण के साथ यह पर्व मनाते हैं।
महिलाओं ने भी मंदिर परिसर में विशेष पूजा कर अपने परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर प्रांगण देर रात तक श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा।
पुजारी नागेंद्र पाठक ने बताया कि परंपरा के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण की छठियारी अगले छठे दिन मनाई जाएगी। इस अवसर पर खीर, पूरी, सब्जी और हलवा सहित महाभोग तैयार कर भक्तों में वितरण किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि छठियारी के दिन मंदिर आकर पुण्य लाभ अवश्य लें।
भक्ति से ओतप्रोत इस आयोजन ने गुवा क्षेत्र को कृष्णमय बना दिया। श्रद्धालुओं का उत्साह और श्रद्धा यह दर्शाता है कि आधुनिक जीवन की भागदौड़ के बीच भी धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराएं समाज में आज भी जीवंत हैं।