सरायकेला। सरायकेला में मां मनसा पूजा की धूम इस बार भी देखने को मिली। सुबह से ही मां मनसा के प्राचीन मंदिरों और विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। भक्तों ने श्रद्धाभाव से देवी की पूजा-अर्चना की और परिवार की खुशहाली एवं जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की।
नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं सक्रिय समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी भी इस अवसर पर दिवान साई स्थित मां मनसा के प्राचीन मंदिर पहुंचे। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान शिव-पार्वती की मानस पुत्री एवं सर्पों की देवी मां मनसा से क्षेत्रवासियों के रोग-पीड़ा दूर करने तथा समाज में शांति, समृद्धि और आपसी भाईचारा बनाए रखने की प्रार्थना की।
श्री चौधरी ने कहा कि –
“मां मनसा सभी की मनोकामनाएं पूरी करें और सरायकेला सहित पूरे क्षेत्र को सुख-समृद्धि से परिपूर्ण करें। मां की कृपा से ही जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और आस्था का संचार होता है।”
पूरे दिन नगर के विभिन्न इलाकों में भक्तिमय वातावरण बना रहा। श्रद्धालुओं ने दिनभर मां के जयकारे लगाए और आस्था एवं विश्वास के साथ मनसा पूजा को उत्सव की तरह मनाया।