दुर्गा पूजा से पूर्व लीज नवीकरण की मांग, अन्यथा सड़क जाम और पुतला दहन की चेतावनी
गुवा संवाददाता।
नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र के बोकना गांव में मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता बोकना गांव के मुंडा विक्रम चाम्पिया ने की। बैठक का मुख्य मुद्दा टाटा स्टील की बंद पड़ी विजय-टू खदान को पुनः चालू कराने का रहा।
खदान बंद होने से रोज़गार संकट गहराया
मुंडा विक्रम चाम्पिया ने कहा कि पिछले एक महीने से टाटा स्टील की विजय-टू खदान लीज नवीकरण की प्रक्रिया लंबित रहने के कारण बंद है। खदान बंद होने से सारंडा क्षेत्र के दर्जनों गांव के ठेका मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।
- गाड़ी मालिक अपने वाहन का किस्त नहीं चुका पा रहे हैं।
- ड्राइवर-खलासी और क्षेत्रीय दुकानदारों पर भी इसका सीधा असर पड़ा है।
- कई मजदूर पेट पालने के लिए गांव छोड़कर अन्य राज्यों में पलायन कर रहे हैं।
मुंडा ने चेतावनी दी कि अगर स्थिति यूं ही बनी रही तो बेरोजगार मजदूर जीविका चलाने के लिए गलत रास्ता अपनाने को मजबूर हो सकते हैं।
सरकार पर त्वरित निर्णय का दबाव
मुंडा चाम्पिया ने कहा,
“मैं एक गांव का मुंडा हूं। ग्रामीणों और मजदूरों की खुशहाली के लिए खदानों का खुलना बेहद जरूरी है। झारखंड सरकार को तुरंत लीज नवीकरण कर खदान चालू करना चाहिए।”
उन्होंने बताया कि यदि दुर्गा पूजा से पूर्व खदान नहीं खुली तो आसपास के करीब 20 गांवों के लोग चाईबासा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे।
आंदोलन की रणनीति तैयार
बैठक में तय किया गया कि यदि सरकार ने ज्ञापन के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया तो:
- हेमंत सरकार का पुतला दहन किया जाएगा।
- अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू होगा।
- साथ ही बड़ाजामदा-नोवामुंडी मुख्य सड़क को जाम कर दिया जाएगा।
ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि विजय-टू खदान का संचालन न सिर्फ मजदूरों बल्कि पूरे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और सामाजिक स्थिरता के लिए जरूरी है।