दीपक बिरुवा बोले – शहीदों के सम्मान में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी
गुवा संवाददाता। आगामी 8 सितंबर को गुवा में आयोजित होने वाले शहादत दिवस को लेकर राज्य सरकार ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं। शुक्रवार को परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा, मझगांव विधायक निरल पूर्ति, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, झामुमो जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगण, जिला सचिव राहुल आदित्य सहित पार्टी के कई पदाधिकारियों ने आयोजन स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
मंत्री बिरुवा ने कहा कि “शहादत दिवस केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि उन अमर बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। शहीदों का सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है और कार्यक्रम में किसी भी स्तर पर कमी नहीं रहने दी जाएगी।”
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धांजलि सभा में आने वाले आम नागरिकों, अतिथियों और शहीद परिवारों के लिए परिवहन, सुरक्षा, पार्किंग और पेयजल जैसी सुविधाएँ पूरी तरह सुनिश्चित की जाएँ।
बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी। इसके बाद मंत्री ने स्वयं स्थल पर पहुँचकर मंच, बैठने की व्यवस्था और यातायात प्रबंधन की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहादत दिवस के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो और कार्यक्रम पूरी गरिमा के साथ संपन्न हो।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगण, जिला सचिव राहुल आदित्य, जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार प्रधान, जिला कोषाध्यक्ष सुभाष बनर्जी, अशोक दास, मोहम्मद तबारक, विकास गुप्ता, जिला संगठन सचिव मन्नाराम कुदादा, जिला सहसचिव विश्वास नाथ बाड़ा, प्रेमनाथ गुप्ता, रीमू बहादुर, मनोज लागुरी, बिपिन पूरती, दुर्गा देवगण, महिंद्र तिरिया, वृंदावन गोप, आनंद सिंह, गोवर्धन चौरसिया, अभिषेक सिंकू, शरीक रजा, बामिया माझी, वाशिद इकबाल, राजेन गागराई समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।