डीआरयूसीसी सदस्य को सौंपा गया ज्ञापन, रेल चक्का जाम की चेतावनी
खरसावां संवाददाता।
खरसावां विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण लगातार यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी से परेशान हैं। समय पर ट्रेनें न मिलने से मजदूर, छात्र और व्यापारी अपने गंतव्य तक देर से पहुंच रहे हैं। इसे लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने डीआरयूसीसी सदस्य छोटराय किस्कू को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की।
हर रोज़ हो रही है देरी, आमजन परेशान
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से क्षेत्र की यात्री ट्रेनें निर्धारित समय पर नहीं चल रही हैं। इससे मजदूर समय पर उद्योग-कारखानों में हाजिर नहीं हो पाते और उनकी मजदूरी कट जाती है। छात्र और व्यापारी भी समय से अपने गंतव्य स्थल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
रेल चक्का जाम की चेतावनी
ग्रामीणों ने कहा कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे बाध्य होकर रेल चक्का जाम करेंगे। उनका कहना है कि यह समस्या केवल सुविधा की नहीं बल्कि आम जनजीवन और रोजगार से जुड़ा मुद्दा है।
ज्ञापन सौंपने वालों में ये रहे शामिल
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से गोविंद नायक, संजय प्रधान, सुजीत प्रधान, राजू प्रधान, पवित्र प्रधान, देवव्रत प्रधान और कैलाश प्रधान शामिल थे।