राजनगर संवाददाता।
फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन ने बकाया कमीशन भुगतान नहीं होने से नाराज होकर 1 सितंबर 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है। इस संबंध में संघ ने आज अंचलाधिकारी सह आपूर्ति विभाग, राजनगर को लिखित आवेदन सौंपा।
दुकानदारों पर संकट
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों को पिछले 11 महीने से कमीशन का भुगतान नहीं हुआ है। इस कारण दुकानदारों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है और कई लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।
हड़ताल का ऐलान
एसोसिएशन ने साफ कहा है कि जब तक बकाया कमीशन का भुगतान नहीं किया जाएगा, तब तक सभी दुकानदार जन वितरण प्रणाली के कार्य से अलग रहेंगे। हड़ताल पर जाने से प्रखंड क्षेत्र में गरीब और जरूरतमंद लोगों को मिलने वाला अनाज वितरण प्रभावित होगा।
आवेदन में शामिल पदाधिकारी
इस हड़ताल संबंधी आवेदन पर संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार बेसरा, सचिव संतोषी महतो, सदस्य प्रदीप कुमार साहू, सुमित्रा महतो, मोतीलाल प्रधान, परशुराम देवगम, सुनीता महतो, मां सरस्वती महिला समिति, महिला समूह तलाई, सावित्री पूरती, लक्ष्मी महतो समेत सभी सदस्यों ने हस्ताक्षर किए हैं।
प्रशासन पर दबाव
अब देखना यह होगा कि प्रशासन दुकानदारों की इस मांग पर क्या कदम उठाता है, क्योंकि हड़ताल से सीधे-सीधे प्रखंड के हजारों परिवारों की अनाज आपूर्ति प्रभावित होगी।