गुवा पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया का भव्य स्वागत, जनसमस्याओं पर दिए समाधान का आश्वासन
गुवा संवाददाता।
दक्षिण-पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडल के रेल प्रबंधक तरुण हुरिया सोमवार को विशेष सैलून से गुवा पहुंचे। यहां रेलवे कर्मचारियों और गुवा के जनप्रतिनिधियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा और गुवा-बड़ाजामदा रेलवे क्षेत्र से जुड़ी गंभीर समस्याओं को तत्काल दूर करने की मांग की।
ट्रेन परिचालन और समय सारणी पर सवाल
जनप्रतिनिधियों ने मांग पत्र में कहा कि:
- टाटा-गुवा पैसेंजर ट्रेन हमेशा विलंब से पहुंचती है।
- मेमू ट्रेन (08133) निर्धारित समय पर नहीं आती और गुवा से टाटानगर खाली लौट जाती है।
👉 इसकी समय सारणी में बदलाव कर इसे गुवा से सुबह टाटा रवाना करने की मांग रखी गई। - हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस (12021) की समय सारणी सुधारने की भी मांग की गई।
गुवा-बड़ाजामदा स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की दरकार
- गुवा स्टेशन में यात्री प्रतीक्षालय और फुट ओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग।
- बड़ाजामदा स्टेशन में शौचालय को सुचारू रूप से चलाने और प्लेटफार्म संख्या दो पर यात्री शेड बनाने की मांग।
- बड़ाजामदा स्टेशन पर भी फुट ओवर ब्रिज निर्माण की आवश्यकता बताई गई, ताकि यात्री सुरक्षित आवागमन कर सकें।
नई ट्रेन और ओवरब्रिज की मांग
- जनप्रतिनिधियों ने बड़ाजामदा से दिल्ली के लिए एक राजधानी ट्रेन चलाने की मांग उठाई।
- बड़ाजामदा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।
विस्थापित दुकानदारों के लिए मार्केट कॉम्प्लेक्स
मांग पत्र में उल्लेख किया गया कि बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन के बाहर रेलवे की जमीन पर बनी दुकानों को तोड़ दिया गया है। अब रेलवे को चाहिए कि प्रभावित दुकानदारों के लिए मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण कर उन्हें पुनः व्यवस्थित स्थान मुहैया कराए।
रेल प्रबंधक ने दिया आश्वासन
डीआरएम तरुण हुरिया ने जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार होगा और यथा संभव समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
मांग पत्र सौंपने वाले जनप्रतिनिधि
मांग पत्र सौंपने वालों में प्रमुख रूप से:
- सुश्री देवकी कुमारी (जिला परिषद सदस्य, नोवामुंडी भाग-1)
- चांदमनी लागुरी (मुखिया, गुवा पूर्वी पंचायत)
- पद्मिनी लागुरी (मुखिया, पश्चिमी पंचायत)
- जानो चातर (वार्ड सदस्य)
- नूतन सुंडी (निवर्तमान मुखिया)
- पद्मा केशरी (निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य)
- गुवा के कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे।