थाना प्रभारी रोहित कुमार के नेतृत्व में अभियान, दर्जनों बाइक चालकों को दी गई समझाइश
रिपोर्ट: शैलेश सिंह
किरीबुरू थाना प्रभारी रोहित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गुरुवार को वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर रेस ड्राइविंग और तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले चार मोटरसाइकिल चालकों पर जुर्माना (फाइन) लगाया गया।
पुलिस की जांच के दौरान करीब 30-40 मोटरसाइकिल चालकों को रोका गया। इनमें से जिनके पास सभी आवश्यक दस्तावेज और सुरक्षा उपकरण मौजूद नहीं थे, उन्हें समझाकर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि इस तरह के अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि आगे भी समय-समय पर वाहन जांच अभियान जारी रहेगा।