गुवा संवाददाता – बड़ाजामदा में रविवार देर शाम श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में मद्धेशिया वैश्य समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ सदस्य काशीनाथ गुप्ता ने की। इस दौरान समाज की एकजुटता और उत्थान को लेकर गहन चर्चा की गई।
समाज की एकजुटता पर जोर
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मद्धेशिया वैश्य समाज तभी मजबूत और प्रगतिशील बनेगा जब सभी सदस्य मिलकर कार्य करेंगे। समाज के युवाओं को भी अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई।
बाबा गणिनाथ जी की वार्षिक पूजा का निर्णय
बैठक में समाज के कुलगुरु परम पूज्य शिरोमणि श्री श्री बाबा गणिनाथ जी की वार्षिक पूजा को भव्य तरीके से आयोजित करने का निर्णय लिया गया। पूजा का आयोजन 30 अगस्त, शनिवार को किया जाएगा।
समिति का गठन
पूजा आयोजन और समाज के कार्यों को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए समिति का गठन किया गया। सर्वसम्मति से समिति के पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिसमें –
- अध्यक्ष : काशीनाथ गुप्ता
- सचिव : जितेंद्र प्रसाद गुप्ता
- कोषाध्यक्ष : कैलाश गुप्ता
बैठक में मौजूद सदस्य
बैठक में बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित थे। इनमें प्रमुख रूप से –
काशीनाथ गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, जितेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, कैलाश गुप्ता, मनीष गुप्ता, छोटू गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, रवि गुप्ता, शिवजी गुप्ता, संजय गुप्ता, प्रहलाद गुप्ता, राजेश गुप्ता, सुरेश प्रसाद, मणिशंकर प्रसाद, अच्छेलाल गुप्ता, तुसाल गुप्ता, प्रशांत गुप्ता समेत अन्य सदस्य शामिल थे।