भ्रष्टाचार नक्सल खदान
अपराध राजनीति खेल समस्या स्वास्थ्य कार्यक्रम शिक्षा दुर्घटना सांस्कृतिक मनोरंजन मौसम कृषि ज्योतिष काम

---Advertisement---

बंद खदानों को खुलवाने और गुवा शहादत दिवस मनाने को लेकर बैठक

On: August 31, 2025 4:05 PM
Follow Us:
---Advertisement---

झारखंड माइंस मजदूर यूनियन ने बेरोजगारी पर जताई गहरी चिंता, सरकार से खदानें दोबारा शुरू करने की मांग

गुवा संवाददाता।
छोटानागरा गांव में रविवार को झारखंड माइंस मजदूर यूनियन की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता झामुमो जिला सदस्य बामिया मांझी ने की। इसमें क्षेत्र की बढ़ती बेरोजगारी को लेकर गंभीर चर्चा हुई।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि गुवा, किरीबुरू, मेघाहातुबुरु, चिड़ियां और मनोहरपुर टाटा स्टील नोवामुंडी की खदानों में स्थानीय युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता दिलाने के लिए राज्य सरकार के समक्ष ज्ञापन सौंपा जाएगा। साथ ही बंद खदानों को दोबारा चालू करने की मांग भी जोर-शोर से उठाई गई।

बेरोजगारी चरम पर, खदानें खोलना होगा समाधान

प्रतिभागियों ने कहा कि इस क्षेत्र में बेरोजगारी अपने चरम पर है। हजारों परिवार खदानों के बंद होने से प्रभावित हुए हैं। यदि बंद खदानें फिर से चालू नहीं हुईं तो स्थानीय युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।

8 सितंबर को गुवा शहादत दिवस

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 8 सितंबर को गुवा गोलीकांड में शहीद हुए मजदूरों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और इसे शहादत दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

बैठक में शामिल प्रमुख लोग

बैठक में बामिया मांझी (झामुमो जिला सदस्य), राजू महंती, गुरा मुर्मू, पंचायत अध्यक्ष झामुमो पागु मुंडा, सोहन मांझी, उलकी सिदू, मुगा चाम्पिया, लेबेया सिदू, मांगता सुरीन, मटा देवगम, लालू बेसरा, रोया सिदू, घानेश सिदू मुंडा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

SINGHBHUMHALCHAL NEWS

सिंहभूम हलचल न्यूज़ एक स्थानीय समाचार मंच है, जो पश्चिमी सिंहभूम, झारखंड से सटीक और समय पर समाचार प्रदान करने के लिए समर्पित है। यह राजनीति, अपराध, मौसम, संस्कृति और सामुदायिक मुद्दों को हिंदी में कवर करता है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment