उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलों का निरीक्षण
गुवा संवाददाता।
8 सितम्बर को गुवा में आयोजित होने वाले शहीद दिवस कार्यक्रम की तैयारी व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार, 2 सितम्बर को उपायुक्त चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के नेतृत्व में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की टीम ने गुवा का दौरा किया।
शहीद स्मारक से लेकर एरोड्राम तक निरीक्षण
अधिकारियों ने इस दौरान गुवा शहीद स्मारक, एरोड्राम, मुख्य कार्यक्रम स्थल सहित कई संवेदनशील स्थानों का जायजा लिया। वीआईपी आगंतुकों के आवागमन व ठहरने की व्यवस्था, नेताओं व कार्यकर्ताओं की गाड़ियों की पार्किंग हिरजीहाटिंग में करने तथा खाने-पीने की व्यवस्था पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
सुरक्षा में खामियां दूर करने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मौजूद सुरक्षा खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। उपायुक्त और एसपी ने स्पष्ट किया कि कार्यक्रम में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल
इस शहीद दिवस समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई मंत्री, विधायक, सांसद और बड़ी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। इस कारण सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
सेल क्लब लौंज में समीक्षा बैठक
दौरे के बाद उपायुक्त चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने सेल गुवा क्लब के लौंज में अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मौजूद रहे ये अधिकारी
इस मौके पर डीडीसी संदीप मीणा, सदर एसडीओ, एसडीओ महेंद्र छोटन उरांव, मनोहरपुर के एसडीओ, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी नीतीश कुमार सहित कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।