देशभर के कई हिस्सों में इन दिनों तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही है, हालांकि कुछ इलाकों में भीषण गर्मी भी जारी है. कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र में मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं अब IMD का कहना है कि साउथवेस्ट मॉनसून ने भारतीय उपमहाद्वीप में समय से पहले एंट्री ले ली है.
केरल में समय से पहले मौसम की दस्तक
बता दें कि साल 2009 के बाद से पहली बार मॉनसून ने 23 मई यानी समय से पहले दस्तक दी है. पिछले कुछ हफ्तों से केरल में बारिश में काफी वृद्धि देखी गई है. मौसम विभाग केरल में िन 3 संकेतों के जरिए मॉनसून के आगमन की घोषणा करता है. पहले में लगातार 2 दिनों तक 14 मौसम केंद्रों पर कम से कम 2.5 मिमी की बारिश दर्ज की गई हो. दूसरा 600 हेक्टोपास्कल तक की गहरी पश्चिमी हवाएं चल रही हों और तीसरा आउटगोइंग लॉन्गवेव रेडिएशन वैल्यू में 200 वाट प्रति वर्ग मीटर से नीचे की गिरावट हो.