बच्चों से लेकर बूढ़े बीमार, किसान परेशान – सरगुंजा की बुवाई पर संकट
रिपोर्ट : शैलेश सिंह
किरीबुरू और सारंडा क्षेत्रों में 21 अगस्त की रात से लगातार हो रही भारी वर्षा और घना कोहरा लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। शहर से लेकर गांव तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। आवागमन बाधित है और लोगों को घरों में कैद होकर रहना पड़ रहा है।
बीमारियों का प्रकोप बढ़ा
लगातार भीगने और मौसम में नमी बढ़ने से वायरल बुखार, सर्दी और खांसी जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। खासतौर पर बच्चे बारिश में भींगकर बीमार हो रहे हैं।
बच्चों की पढ़ाई पर असर
बारिश और कोहरे से स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। तेज बारिश में भींगते हुए स्कूल जाना बच्चों की मजबूरी है, जिससे उनकी तबीयत और बिगड़ रही है। कई अभिभावक बच्चों को घर पर ही रोकने को मजबूर हो गए हैं।
किसानों की खेती पर संकट
सारंडा के किसानों पर इस खराब मौसम का सीधा असर पड़ा है।
जोजोगुटू के मुंडा कानूराम देवगम ने बताया कि किसान इस समय अपने खेतों में सरगुंजा की फसल लगाने वाले थे, लेकिन लगातार जारी वर्षा के कारण बुवाई संभव नहीं हो पा रही। इससे किसानों को भारी नुकसान होना तय है।
ग्रामीणों की चिंता
ग्रामीणों का कहना है कि अगर बारिश जल्द नहीं थमी तो खेती पूरी तरह चौपट हो जाएगी। इससे न सिर्फ पैदावार पर असर पड़ेगा बल्कि आने वाले दिनों में खाद्यान्न संकट और आर्थिक तंगी भी बढ़ेगी।